Site icon Asian News Service

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

Spread the love

मुंबई: 17 जनवरी (ए) मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है। उसे बांद्रा थाने ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर से मिलते-जुलते हुलिये वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया।अधिकारी ने बताया कि बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैकपैक था, जो अभिनेता की इमारत से मिले सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति के पास देखा गया था।

खान पर बुधवार देर रात बांद्रा के रिहायशी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने धारदार हथियार से कई बार हमला किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हमले में इस्तेमाल ब्लेड अब भी उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है।

खान (54) की गर्दन सहित छह जगहों पर वार किया गया था। लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं।

उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर देर रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था।

सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग का गमछा डाले और एक बैग लेकर जा रहा कथित हमलावर सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है, जिस इमारत में सैफ रहते हैं।

Exit mobile version