Site icon Asian News Service

नगर निकाय के अधिकारी का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला

Spread the love

नीमच: छह फरवरी (ए) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक स्थानीय नगर निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बृहस्पतिवार सुबह अपहरण कर लिया गया हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में उन्हें ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अपहरण में शामिल 13 लोगों को पुलिस ने 150 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले से धर दबोचा।जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि दो एसयूवी में आए अपहरणकर्ताओं ने नीमच कैंट पुलिस क्षेत्र से जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे (26) को रोका और उन्हें एक वाहन में बैठाने के बाद तेजी से भाग गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद, उन्हें बचाने के लिए कई टीमें बनाई गईं। दो एसयूवी, जो संभवतः इंदौर की ओर जा रही थीं, को नीमच से लगभग 150 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के नागदा में पीछा करने के बाद रोक लिया गया। एएसपी सिसोदिया ने बताया, “हमने उन्हें पकड़ने के लिए मार्ग पर पुलिस पिकेट भी लगाए थे।” उन्होंने बताया कि अधिकारी को बचा लिया गया है और एक महिला समेत सभी 13 अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि धारवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना असफल प्रेम संबंध का नतीजा लगती है। अधिकारी ने बताया कि सीईओ का अपहरण, मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई दो एसयूवी को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version