लखनऊ, 19 अप्रैल (ए)। यूपी में बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण ने बीते चौबीस घण्टों के दौरान 167 लोगों की जिन्दगियां छीन लीं। इस अवधि में राज्य में कोरोना संक्रमितों के 28287 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 208523 हो गयी है जबकि इस अवधि में कुल 200751 कोरोना सैम्पल टेस्ट किये गये।
