मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी,अस्पताल में मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 12 अक्टूबर (ए) मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री को पास के लीलावती अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह घटना हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दो से तीन गोलियां चलाई गईं। मामले की जांच जारी है।’’

सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए थे।