राकांपा नेता की चाकू घोंपकर हत्या, मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, पांच अक्टूबर (ए) अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता की दक्षिण मुंबई में अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात भायखला के म्हाडा कॉलोनी इलाके में सचिन कुर्मी (43) पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।उन्होंने बताया कि कुर्मी को जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि हमले में दो से तीन लोग शामिल थे। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं।