Site icon Asian News Service

‘खुशहाल शादी’ को बढ़ावा देने के लिए 21 परामर्श केंद्र शुरू करेगा एनसीडब्ल्यू

Spread the love

‘नयी दिल्ली: सात मार्च (ए) शादी के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक पहलुओं पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देने के लिए देश के नौ राज्यों में 21 विवाह-पूर्व परामर्श (पीएमसी) केंद्र स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया राहटकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रहाटकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “पीएमसी की स्थापना का मकसद युवा पीढ़ी को खुशहाल शादीशुदा जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।” उन्होंने बताया कि यह पहल देशभर के 100 से अधिक विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद की गई है।रहाटकर ने कहा, “हमने पुणे में विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया, जिसमें विशेषज्ञों ने पीएमसी कार्यक्रम में शामिल किए जाने वाले विषयों पर चर्चा की। हमने परामर्शदाताओं के लिए ‘प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण’ सत्र भी आयोजित किया, ताकि उन प्रमुख विषयों की पहचान की जा सके, जिन्हें शामिल किए जाने की जरूरत है।”

एनसीडब्ल्यू प्रमुख के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर, मध्यप्रदेश के भोपाल, महाराष्ट्र के नासिक, लातूर और मुंबई तथा उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और केरल में पीएमसी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ये केंद्र शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आधिकारिक तौर पर शुरू किए जाएंगे।

रहाटकर के अनुसार, इन केंद्रों की स्थापना विवाह पंजीकरण कार्यालयों के पास की जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमारी देश के हर जिले में ऐसे केंद्र खोलने की योजना है। प्रत्येक केंद्र के लिए 150-200 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता होगी और वहां प्रशिक्षित परामर्शदाता तैनात किए जाएंगे।”

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारियों से विश्वविद्यालयों, कार्यालयों और विवाह पंजीकरण स्थलों पर होर्डिंग, बैनर लगाने और ब्रोशर वितरित करके इस पहल का समर्थन करने का आग्रह किया है।

Exit mobile version