ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

खेल
Spread the love

टोक्यो,07 अगस्त (ए) । टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारत को पहला गोल्ड मिला है। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड का सूखा खत्म किया हैं। नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है।उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है।ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला। बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को कांस्य पदक के मुकाबले में 8-0 से हरा दिया। बजरंग की जीत के बाद उनके पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया। टोक्यो ओलंपिक में भारत अब 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 कांस्य सहित कुल 6 मेडल जीत चुका है। नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की ओर से मीराबाई चानू (वेट लिफ्टिंग) और रवि दहिया (कुश्ती) ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, लवलीना और भारतीय हॉकी टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता।