नीट-यूजी संशोधित परिणाम: पहले छह टॉपर देने वाले हरियाणा के परीक्षा केंद्र में इस बार 682 अधिकतम अंक

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 20 जुलाई (ए) नीट-यूजी के संशोधित परिणामों में हरियाणा के एक परीक्षा केंद्र के किसी भी अभ्यर्थी को 682 से अधिक अंक नहीं मिले हैं। यह केंद्र उस समय जांच के घेरे में आया था, जब पांच मई को वहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने वाले छह अभ्यर्थियों को 720 में से 720 अंक मिले थे।

नीट परीक्षा में गड़बड़ी और कृपांक के कारण अंक बढ़ने के आरोपों के चलते उच्चतम न्यायालय द्वारा पुनः परीक्षा का आदेश दिए जाने के बाद संशोधित परिणाम जारी किया गया।