पटना,14 मार्च (ए)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक परिवार का आरोप है कि निजी अस्पताल में पैर के ऑपरेशन के दौरान एक महिला को गलत जगह सुई लगा दी गई। इसकी वजह से एक महिला का हाथ काटना पड़ा। वहीं, लगभग 11 महीने तक पटना के अस्पताल में इलाज कराने के बाद महिला अपने घर पहुंची। इसके बाद जब महिला और उसके परिजन मुआवजे के लिए अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। दरअसल, ये मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र का है। जहां आभा नाम की महिला शहर के ब्रह्मपुरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज कराने आई थी महिला जिला के करजा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला और उसके परिवारवालों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पैर के ऑपरेशन के बदले उन्हें हाथ कटवाना पड़ा है। पीड़िता ने बताया कि बीते साल वह इलाज के लिए अस्पताल आई थी। यहां डॉक्टर ने गलत तरीके से इलाज किया। इसके बाद एक हाथ काम नहीं कर रहा था और जब इस बारे में डॉक्टर को बोला गया तो उसने यह कह कर बात गोलमोल कर दी कि इलाज का खर्चा हम उठा लेंगे और आर्टिफिशियल हाथ भी लगा देंगे लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर ने कुछ नहीं किया। जब हम लोग डॉक्टर से मिलने गए तो मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल का है, जहां हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ये आरोप लगा है कि उसकी गलती के कारण महिला को अपना हाथ गंवाना पड़ा. इस पीड़ा से गुजरने के बाद वह अपना हक मांगने के लिए परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची। जहां अस्पताल के स्टाफ और परिजनों के बीच मारपीट भी हुई। इसके बाद इस मामले को लेकर ब्रह्मपुरा थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला शांत कराया और पीड़िता को थाने ले आई। इसके बाद पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन लिया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक इलाज को लेकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। उनका कहना है कि महिला का ऑपरेशन पटना में हुआ है हालांकि, अस्पताल ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया है उनका कहना है कि इंजेक्शन लगने के कारण इंफेक्शन हुआ था. थाना प्रभारी एस अरशद नोमान का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक, 3 फरवरी को वह अपने घर में गिर गई थीं। इस दौरान उनका कूल्हा टूट गया था।