Site icon Asian News Service

नेहा सिंह राठौर का यूपी में का बा..पार्ट-2 ने मचाया धमाल, रेप-अपहरण नेता जी के जाहिर मिजाज बा… इ हे रामराज बा…, आलोचकों को दिया जवाब- भोट देहब तोहके त सवाल पूछब केसे…?

Spread the love

नई दिल्ली, 25 जनवरी (ए)। सांसद व भोजपुरी स्टार रवि किशन के गाने ‘यूपी में सब बा’ के बाद उसके जबाब में बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में का बा..’ ने भी तहलका मचा कर रख दिया है। नेहा अब इस गाने का पार्ट-2 भी लेकर आई हैं, जिसे उन्होंने मंगलवार को लांच कर दिया है। इससे पहले नेहा ने यूपी में का बा..पार्ट-1 गाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। इस गाने की वजह से नेहा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। यह बात नेहा सिंह राठौर ने खुद लाइव आकर बताई है। 
पार्ट-2 में और आक्रामक हुईं नेहा
अक्सर अपने चुटीले और व्यंगात्मक अंदाज के लिए सुनी जाने वाली नेहा, यूपी में का बा..पार्ट-2 में और भी ज्यादा आक्रामक नजर आ रही हैं। पहले पार्ट के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि सिर्फ योगी सरकार से ही सवाल क्यों पूछ रही हैं। इसका जवान नेहा पार्ट-2 में देती हैं। वह गाती हैं- ‘भोट देहब तोहके त सवाल पूछब केसे, साच बतिया काही ला त मर्चा काले लेसे…यूपी मे का बा…
नेहा ने पार्ट-2 में किसानों के मुद्दे व दागी नेताओं का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि क्या यही रामराज्य है। वह गाती हैं- ‘खेती के पूंजी जर गइलें, गन्ना सब संड़वां चर गइलें, भर सिवाने हुल-हुल भईसा लखे दांत बा.. यूपी में का बा…कुल के दीपक हर दल में है ऐसन कारामत बा…नेता नगरी के असली चिट्ठा अबकी खुलत जात बा… रेप अपहरण नेता जी के जाहिर मिजाज बा… का हो भैया, का हो बहनी इ हे रामराज बा… होटल से खाना मंगवा के घुरहू घरे खाले, घुरहू के पसीना महकत रहे कहे में ना जला ले…. यूपी में का बा।’–
यू पी में का बा..! Part 2 #नेहासिंहराठौर #UPMEKABA #UPELECTION2022 #विधानसभाचुनाव2022 https://youtube.com/watch?v=7E5Y5r6hZB0…
Twitter पर देखें

Exit mobile version