Site icon Asian News Service

पड़ोसी ने किया बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love


फीरोजाबाद,26 मई (ए)। यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने अपने ही पड़ौस में रहने वाली 11 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला मोहल्ले का है। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर बालिका जब कोई सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रही थी तभी उसे पड़ोसी युवक रास्ते से ही बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान बालिका ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए।इस बीच मौका पाकर आरोपी युवक फरार हो गया। इधर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने थाना दक्षिण पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है। रि- गोविंद शर्मा

Exit mobile version