लखनऊ, 19 जनवरी (ए)। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। उनके द्वारा चुनाव कार्यालय से लेकर जनसभा में होने वाले खर्च पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इसी बीच, जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) लखनऊ ने उन सेवाओं और वस्तओं के लिए दर चार्ट जारी किया है जिन पर एक उम्मीदवार प्रचार में खर्च कर सकता है। इस पर नजर रखने के लिए उडन दस्ता भी सक्रिय हो गया है।
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराया जाता है, जिसका रेट भी तय किया गया है। एक उम्मीदवार चार पूरी और एक मिठाई के नाश्ते के लिए 37 रुपये प्रति प्लेट और एक समोसा और एक कप चाय के लिए 6-6 रुपये रखी गई है। इसी तरह, उम्मीदवार 16 रुपये प्रति मीटर की दर से फूलों की माला खरीद सकते हैं और चुनाव प्रचार के लिए तीन ड्रमर प्रति दिन 1,575 रुपये के किराए पर ले सकते हैं। हालांकि, मिनरल वाटर की बोतलें एमआरपी रेट पर खरीदी जा सकती हैं।
