Site icon Asian News Service

अस्पताल से नवजात का अपहरण

Spread the love

कलबुर्गी: 26 नवंबर (ए) कर्नाटक के कलबुर्गी जिला अस्पताल से एक नवजात शिशु को कथित तौर पर अस्पताल कर्मचारियों के वेश में आई दो महिलाओं ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बाताया कि अपहरण की यह घटना सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुई।उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड तस्वीरों में दोनों महिलाएं परिसर में घूमती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वे बच्चे को लेकर अस्पताल से भागती दिखाई दे रही हैं।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने सफेद एप्रन (चिकित्सा पेशेवरों द्वारा पहने जाने वाली सफेद कोट) पहन रखे थे और उनके चेहरे आंशिक रूप से ढके हुए थे। वे अस्पताल कर्मचारी के वेश में आए थे।

पुलिस ने बताया, ‘‘उन्होंने मां से संपर्क किया और कहा कि (उस) बच्चे को जांच होनी है और फिर वे बच्चे को लेकर भाग गए।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का पता लगाने और बच्चे को बरामद करने के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं और हमारी टीम मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।’’

Exit mobile version