Site icon Asian News Service

नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या

Spread the love

हिसार (हरियाणा): 24 जून (ए) हिसार जिले के हांसी में एक पार्क में अज्ञात लोगों ने नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हांसी थाने के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि बड़ाना गांव के निवासी तेजवीर (27) और सुल्तानपुर गांव की निवासी मीना सुबह के समय जब लाला हुकुम चंद जैन पार्क में बैठे हुए थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पार्क में मौजूद लोग घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। उसने बताया कि वे अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटे हैं।

Exit mobile version