प्रेम विवाह करने वाले युवक की भतीजी को किया अगवा, दो आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): पांच मार्च (ए) शाहजहांपुर जिले में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक की भतीजी को उसकी पत्नी के परिजनों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया। पुलिस ने बुधवार को अपहृत लड़की को पानीपत से बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बुधवार को ‘ बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के जिगनेरा गांव में रहने वाला विकास कुमार पानीपत में रहकर नौकरी करता था, जहां उसका दूसरे धर्म की युवती मुस्कान से प्रेम प्रसंग हो गया।उन्होंने बताया कि विकास 22 फरवरी को मुस्कान को लेकर पानीपत से कहीं और चला गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के परिजनों ने इस घटना की पानीपत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी क्योंकि दोनों परिवारों के लोग एक-दूसरे के परिचित थे।मंगलवार को मुस्कान के परिजन विकास के गांव जिगनेरा पहुंचे, जहां विवाद के बाद विकास की चार साल की भतीजी कंचन को जबरन कार में बैठाकर ले गए।राजेश ने बताया कि उन्हें मंगलवार शाम को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने तत्काल तीन टीम का गठन करके अलग-अलग मार्ग से पानीपत भेजा और वहां के पुलिस अधीक्षक से बात भी की। पुलिस ने आज पानीपत के आसपास से अगवा की गयी बच्ची को मुक्त करा लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बच्ची के अपहरण के आरोपी जियाउल तथा उसकी पत्नी हसीना को पुलिस ने पानीपत क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्हें पुलिस टीम शाहजहांपुर वापस ला रही है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है।