सहस्त्रताल जा रहे ट्रेकर दल के नौ सदस्यों की मौत, वायुसेना ने तीन लोगों को सुरक्षित निकाला राष्ट्रीय June 6, 2024June 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली/उत्तरकाशी/बेंगलुरु: पांच जून (ए) उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण कर्नाटक के नौ ट्रेकर की मौत हो गई है। वायुसेना के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।