Site icon Asian News Service

नदी में नाव पलटने से नौ लोग डूबे, दो का शव बरामद, सात अभी भी लापता

Spread the love

छपरा, एक नवंबर (ए) बिहार के सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास बुधवार शाम सरयू नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई जबकि सात अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।.

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे हुए इस हादसे में डूबीं दो महिलाओं के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि सात अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों द्वारा की जा रही है।.उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर कुल 18 व्यक्ति सवार थे जिनमें से नौ तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए। जिलाधिकारी ने बताया कि नदी से तैरकर बाहर निकले लोगों ने बताया कि यह हादसा नौका के नदी की तेज धार में फंसकर असंतुलित हो जाने के कारण हुआ।

Exit mobile version