Site icon Asian News Service

दो सड़क दुर्घटनाओं में महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत

Spread the love

जबलपुर /मैहर: 11 फरवरी (ए) मध्यप्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने ‘ बताया कि जबलपुर में एक ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए।

दुर्घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

नादान देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सवार प्रयागराज में महाकुंभ से इंदौर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि अमरपाटन में प्रारंभिक उपचार के बाद सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Exit mobile version