लखनऊ, 22 जून (ए)। यूपी के 16 जिलों में मंगलवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला जबकि इसके अतिरिक्त 43 जिले ऐसे रहे जहां नए केसों की संख्या 5 से नीचे थी। प्रदेश के एक मात्र महोबा जिले में बीते कल की तरह आज भी न कोई नया केस मिला और नहीं कोई सक्रिय बचा है। अगर तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रही तो मानक के अनुसार महोबा कोरोना मुक्त जिला घोषित कर दिया जाएगा। मगंलवार को एक बार फिर कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। आज प्रदेश में 59 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बीते दो दिनों से यह संख्या प्रतिदिन 46 पर केन्द्रित थी।
अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 397 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 4,000 से भी कम होकर 3,910 रह गयी है। इसी तरह से पिछले 24 घंटों में 2,44,4275 कोविड टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,57,30,488 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है।