संभल में अवैध निर्माण के लिए सपा सांसद को नोटिस जारी उत्तर प्रदेश संभल December 12, 2024December 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveसंभल (उप्र): 12 दिसंबर (ए) संभल के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को भवन मानचित्र की पूर्व स्वीकृति के बिना कथित रूप से मकान बनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।