Site icon Asian News Service

यूपी के सभी जिलों में अब सिर्फ रहेगा नाइट कर्फ्यू,अनलॉक हुआ प्रदेश

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ,08 जून (ए)। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले आज अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। यह जानकारी अधिकॄत सूत्रों ने दी है। इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। 

बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version