अब शाहजहांपुर में महिला से बलात्कार

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर, 11 जनवरी (एएनएस ) । यूपी में दुष्कर्म की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच अब शाहजहांपुर जिले में 50 वर्षीय एक विधवा महिला के साथ उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है ।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) महेंद्र पाल सिंह ने सोमवार को बताया कि सेहरामऊ थाने के अंतर्गत कुतुबपुर गांव में रहने वाली महिला के पति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कुतुबपुर गांव में ही रहने वाला सुनील रविवार रात महिला के घर में घुस गया और तमंचे का भय दिखाकर उसका कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की महिला के बेटे से जान पहचान थी, जिसके कारण उसका महिला के घर आना जाना था।

पुलिस ने रविवार शाम मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है।