लखनऊ, 15 मई (ए)। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12547 नए मरीज मिले हैं जबकि 281 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 28404 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक 17238 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 177643 है।
