लखनऊ, 24 दिसम्बर (ए)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव मुद्दे पर शनिवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत ने पिछले एक पखवाड़े से चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा रखी है। पीठ ने कहा कि वह 27 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी।.न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवनिया की पीठ ने वैभव पांडेय एवं अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया।.
