Site icon Asian News Service

भारत में ओमिक्रॉन के मामले 750 के पार, 21 राज्यों में फैला नया वैरिएंट

Spread the love


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (ए)।भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस नए वायरस के कुल मामले 750 के पार हो गए हैं। हालांकि इसकी रिकवरी राहत देने वाली है। आपको यह भी बता दें कि देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक टीके की 143.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। मार्च 2020 के बाद यह सबसे कम है.।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 241 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे अधिक रफ्तार से कोरोना का नया वैरिएंट फैल रहा है। अब तक 238 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 167 और गुजरात में 73 केस सामने आए हैं।

Exit mobile version