Site icon Asian News Service

इस जगह मिला ओमिक्रॉन का नया रूप,16 संक्रमितों में 6 बच्चे

Spread the love


इंदाैर, 24 जनवरी (ए)। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच कोरोना के एक और वैरिएंट सामने आया है। इसे ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बताया जा रहा है। वहीं इसे स्टेल्थ या बीए.2 नाम दिया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में इस वैरिएंट के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं।
बताया गया है कि इन 16 नए मरीजों में से चार के फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इनमें एक बच्चा भी शामिल है। डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी के 15 से 40 फीसदी फेफड़े संक्रमण से प्रभावित हैं। इंदौर में श्री ऑरबिंदो हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल साइंसेस के निदेशक डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में तीन वयस्क लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। उन्होंने कहाकि फेफड़ों पर संक्रमण का असर परेशान करने वाला है। डॉक्टर भंडारी ने बताया कि इसमें से 13 लोगों ने बूस्टर डोज भी ली थी। इसके चलते केवल 1 से 5 फीसदी फेफड़ों पर ही इसका असर देखने को मिला है।
ओमिक्रॉन के बीए.2 स्वरूप ने बड़े पैमाने पर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इसकी घातकता को लेकर डॉक्टरों में मतभेद है। कुछ का कहना है कि यह मूल ओमिक्रॉन वैरिएंट से ज्यादा घातक है। डॉक्टर भंडारी ने कहाकि इंदौर में कोरोना के दो नए सब वैरिएंट पाए गए हैं। इनमें से एक बीए.2 और दूसरा है बीए.1 है। उन्होंने कहाकि संक्रमण में 50 फीसदी तक फेफड़ों पर असर होना बेहद घातक माना जाता है।
 

Exit mobile version