Site icon Asian News Service

दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Spread the love

सुलतानपुर (उप्र): आठ अप्रैल (ए) सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब आठ बजे घरवासपुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास की सर्विस लेन पर हुआ।उसने बताया कि शोभनाथ विश्वकर्मा (50) मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटखौली गांव से अपने घर वापस जा रहे थे तभी सामने से अन्य मोटरसाइकिल पर आ रहे जितेंद्र (25) तथा उमेश प्रताप सिंह (55) से उनकी टक्कर हो गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

थाना प्रभारी अखंडदेव मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घायलों को लंभुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया और जितेंद्र तथा उमेश प्रताप सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Exit mobile version