भिंड: दो फरवरी (ए) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार तड़के एक बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, भिंड से लगभग 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स की क्रैकजैक बिस्कुट इकाई में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई जिसका कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।गोहद के उप संभागीय मजिस्ट्रेट पराग जैन ने ‘ बताया कि घटना के समय इकाई में करीब 80 कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे और उनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की एक अग्निशमन गाड़ी सहित 11 दमकल वाहन आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं और 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
जैन के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आग की लपटों ने भारी तबाही मचाई और लगभग 100 मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।