Site icon Asian News Service

एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

Spread the love

सासाराम (बिहार): 28 दिसंबर (ए) बिहार के रोहतास जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 10:35 से 10:45 बजे के बीच टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत करगहर मोड़ के पास हुई।मृतक की पहचान बादल (32) के रूप में हुई है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया, ‘‘जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बादल और दूसरे व्यक्ति को गोली लगी है। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बादल की मौत हो गई। घायल व्यक्ति का इलाज जारी है… उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बादल पुलिस की गोली का शिकार हुआ है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार की जा रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि घटना का सही कारण क्या है और यह कैसे घटित हुई।’’

उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से एक ‘एयर गन’ बरामद की गई है।

एसपी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की एक टीम इलाके में पहुंची थी… उसके बाद कथित तौर पर कुछ हंगामा हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बादल की मौत हो गई। एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है। दोनों अब खतरे से बाहर हैं।’’

Exit mobile version