Site icon Asian News Service

आनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,चार युवतियों समेत सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गौतमबुद्धनगर,14 अक्टूबर (ए)। राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। व्हाट्सएप के माध्यम से ऑन डिमांड देह व्यापार कराने वाले गिरोह के सरगना सलमान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से चार युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ग्राहकों को ऑन डिमांड लड़कियां मुहैया कराते थे और जहां भी ग्राहक लड़कियां बुलाता था, वहां कार से पहुंचाया जाता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्हाट्सएप और इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। यह लोग ग्राहकों से एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद ही उनके पास लड़कियों को भेजते थे। पुलिस ने आरोपी से एक कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस गिरोह का सरगना सलमान नोएडा के सेक्टर 71 के स्क्वायर मॉल के पास रहता है, वह औरैया का रहने वाला है। सलमान को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सारथी ह़ोटल, सेक्टर-53 नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है। नोएडा के एसीपी-2 रजनीश वर्मा ने बताया कि ये गैंग इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से लोगों से बात करते हैं तथा डील होने पर ये लोग गाड़ी के माध्यम से लडकियों को होटल, घर, मकान पर पहुंचाते हैं एवं ग्राहकों से मोटी रकम के तौर पर नकद पैसा वसूलते हैं और ग्राहक के हिसाब से 5,000 से लेकर 20,000 रुपए तक लिए जाते थे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version