नई दिल्ली,20 अक्टूबर (ए)। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा अब न के बराबर दिख रहा है। बीते चौबीस घंटों के दौरान देश में महज 14,623 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,623 नए मामले आए, 19,446 रिकवरी हुईं और 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,41,08,996
सक्रिय मामले: 1,78,098
कुल रिकवरी: 3,34,78,247
कुल मौतें: 4,52,651
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783 h
