पटना, 29 जून (ए) बिहार में विपक्ष ने अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग पर जोर देने के लिए बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
बहिष्कार की घोषणा पिछले दिन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने की थी जिन्होंने सदन अध्यक्ष के इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया कि मामला राज्य के दायरे से बाहर का है।
हालांकि, सुबह से हो रही बारिश ने विपक्षी विधायकों की विधानसभा भवन के ठीक सामने प्रदर्शन करने की योजना पर पानी फेर दिया और उन्होंने सदन परिसर में जहां-तहां शरण ली और जब कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ मिनट के लिए नारे लगाते हुए सदन के मुख्यद्वार के समीप खड़े हो गए ।
बाद में विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर अध्यक्ष के कक्ष के सामने कुछ देर के लिए धरना दिया ।
सदन के भीतर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी विधायकों की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया और कहा कि उन्हें सदन में लौटने के लिए कहा जाना चाहिए।
अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी इस आशय की अपील जारी की हालांकि विरोध करने वाले कोई भी विधायक सदन में नहीं पहुंचे और दोपहर के भोजन से पहले का सत्र राजद और वामदल सहित अन्य विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ही जारी रहा ।