नयी दिल्ली: 13 मई (ए) आंध्र प्रदेश में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ बूथों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 40.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
