लखनऊ, 13 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) में तैनात एक निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुल्हरी के मुताबिक, मानस नगर इलाके में सोमवार तड़के करीब ढाई बजे जनपद प्रयागराज पीएसी की चतुर्थ वाहिनी में तैनात क्वार्टर मास्टर (पुलिस निरीक्षक के समकक्ष) के पद पर तैनात सतीश कुमार (42) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।.उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस पीड़ित को लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
कुल्हरी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई और तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रारंभिक जांच में परिवारिक विवाद की बात भी सामने आई है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।