लखनऊ, 14 जून (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री को एक करोड़ 17 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया गया। बिस्कुट का वजन 2 किलो 300 ग्राम का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर का रहने वाला फैजान इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके हावभाव देखकर कस्टम अफसरों को शक हुआ जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
फैजान ने ट्रांसफार्मर में सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। इन्हें सेलो टेप और कार्बन पेपर में लपेटा गया था। बरामद किए गए सोने को जब्त कर लिया गया है और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
