Site icon Asian News Service

पेट्रोल पंप कर्मचारी से 14 लाख रुपये की लूट

Spread the love

रांची: 26 दिसंबर ( ए) रांची में बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा के पास हुई। बताया गया कि रातू स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी कैश बिक्री से एकत्रित पैसे को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। इसके बावजूद इस तरह की घटना से लोग हैरान हैं। 14 लाख लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रातू इलाके में बाइक सवार दो हथियाबंद अपराधियों ने रिलायंस पेट्रोप पंप के कर्मचारी को उस वक्त अपना शिकार बनाया।जब वो बैंक में 14 लाख रूपये कैश जमा करने जा रहा था। बैंक में पैसे जमा होने से पहले ही बदमाशों ने उसे लूट लिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोल पंप कर्मी से पूछताछ कर रही है वही इलाक में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।  

Exit mobile version