Site icon Asian News Service

सेना की वर्दी में हथियारों के साथ फोटो हुए वायरल, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग

Spread the love

फिरोजाबाद,27 जून (ए)। रिटायर्ड पुलिस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने फिरोजाबाद के तीन व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर हथियार प्रदर्शन तथा अवैध हथियार के प्रयोग की संभावना पर कार्यवाही की मांग की है.
डीजीपी यूपी, एडीजी व आईजी आगरा सहित एसपी फिरोजाबाद अन्य को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि राहुल यादव, रिबेल यादव तथा कृष्णा यादव नाम के तीन व्यक्ति फेसबुक पर लगातार हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनके हथियार अवैध होने की पूर्ण संभावना है.ये तीनों व्यक्ति शिकोहाबाद के आसपास के बताये गए हैं और आपस में मित्र भी बताये गए हैं. इनमे रिबेल यादव नामक व्यक्ति कई बार पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें डालता है जबकि कृष्णा यादव नामक व्यक्ति आर्मी यूनिफार्म में अपनी तस्वीरें डालता है. राहुल यादव नामक व्यक्ति ने अपना फेसबुक अकाउंट क्लोज रखा है किन्तु उसके एक साथी ने उनके फोटो तथा विडियो प्राप्त कर उपलब्ध कराएँ हैं.
अमिताभ और नूतन ने इन सभी के हथियार प्रदर्शन तथा यूनिफार्म के उपयोग से संबंधित फोटो तथा विडियो भेजते हुए इनकी जाँच करा कर कार्यवाही की मांग की है.

Exit mobile version