अयोध्या (उप्र) 23 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां रामजन्मभूमि में रामलला की पूजा अर्चना की ।.राममंदिर के निर्माण के लिये पांच अगस्त 2020 को ‘‘भूमि पूजन’’ के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला अयोध्या दौरा है ।.प्रधानमंत्री यहां से सीधे श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन करने गए। यहां सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में प्रधानमंत्री ने हाजिरी लगाई और फिर आरती उतारी। पीएम मोदी ने गर्भ गृह स्थल पर दीप जलाए। रामलला की परक्रिमा कर प्रधानमंत्री ने सुखी व सशक्त राष्ट्र की कामना की।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी यहां से श्रीराम जन्म भूमि गए। वहां हो रहे कार्यों का अवलोकन लिया।
