गाजीपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर अभ्यर्थी को पास कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर की संयुक्त टीम ने भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को सोमवार को राय कालोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सर्वजीत सिंह पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिबल्लभपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, श्रवण यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी मरदानपुर लक्ष्मन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर, पंकज कुमार राय पुत्र अवधबिहारी राय निवासी सारंगपुर थाना कोचस जिला रोहतास सासाराम बिहार तथा श्रवण कुमार पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बिहरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर रहे।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन वाई फाई राउटर, सिम डिवाईस 10 पीस,स्किन कलर (नैनो सिम), सिम डिवाईस कागज में 10 (नैनो सिम), सिम डिवाईस पांच टेप लगा हुआ (छोटा व बड़ा सिम), तीन वाकी टाकी, छोटा ब्लूटूथ सेल 19 पीस , कान की बग ब्लूटूथ छोटा 13 पीस, छोटा वाकी टाकी टेप लगा हुआ तीन, चार्जर वाकी टाकी छह, सिम फ्रेम छह,कान से बग निकालने हेतु मैगनेट एक, मोबाईल चार्जर (नोकिया) चार, एच एच एम डी एक, (सुपर स्कैनर- एमडी-3003बी एक), पावर बैंक एक, चार्जर केबल पांच, चार्जर केबल नौ, चार्जर वाईफाई राउटर एक, मुहर पैड एक, फर्जी मुहर दस, सात मोबाइल सेट, परीक्षार्थियों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र , ब्लैंक हस्ताक्षरित चेक बरामद किया गया। इसके साथ ही साथ, ब्लैंक हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर रजनीश प्रताप पुत्र अवधेश कुमार, अमित यादव पुत्र अशोक यादव, अनिता यादव पुत्री राज कुमार यादव, मनीष कुमार पुत्र विक्रमाराम, मो0 सदरे आलम पुत्र मो0 जलालुद्दीन, कुसुम यादव पुत्री सत्य नारायण यादव, प्रिन्स कुमार पुत्र छोटेलाल राम, चन्दन सिंह यादव पुत्र राम अधार सिंह यादव, जय प्रकाश यादव पुत्र रामचरन यादव, सुषमा यादव पुत्री सुबच्चन यादव, धर्मेन्द्र यादव पुत्र दिनेश्वर यादव, विवेक कुमार दुबे पुत्र प्रहलाद दुबे, विजय कुमार सिंह पुत्र तहसीलदार सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र अरविन्द सिंह,शिवम यादव पुत्र प्रभात कुमार यादव आदि का व
ब्लैंक प्रमाण पत्र, कूटरचित चार आधार कार्ड आदि भी उनके कब्जे से बरामद किया।
पूछताछ से अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सार्वजनिक परीक्षाओं में परीक्षार्थियो को फर्जी तरीके से पास कराने में इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग करते हैं। परीक्षार्थियो को पास कराने की अवधि में मूल अंकपत्र, ब्लैंक चेक, ब्लैंक स्टाम्प पेपर, आधार कार्ड ले लेते हैं। फोटो व नाम परिवर्तित कर हम लोग फर्जी आधार कार्ड व किसी भी स्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से कूटरचित मुहर के माध्यम से तैयार / प्रमाणित कर लेते हैं। परीक्षार्थियों के परीक्षा पास करने के उपरान्त उनके प्रमाण पत्रों को पूर्व निर्धारित रकम करीब दस लाख रुपये लेने के बाद वापस दिया जाता है। परीक्षार्थी से मिले रुपयों को हम लोग आपस में बांटकर उपयोग करते हैं। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के विरूद्ध उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली सदर तथा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।