लखनऊ-सीतापुर,13 अप्रैल (ए)। यूपी में नव संवत्सर के मौके पर महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महंत की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया था। एसपी आरपी सिंह ने बताया जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबर आ रही है कि जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जा सकता है। सीतापुर के खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने विवादित बयान दिया था। वायरल वीडियो में वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था इस वीडियो को किसी शख्स की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था। इसके बाद पुलिस ने महंत पर केस दर्ज कर लिया था। केस दर्ज होते ही मांगी थी माफी विवादित बयान देने पर केस दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली। महंत ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। उसने कहा है कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं। मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं।