लखनऊ, 23 अप्रैल (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में शादी समारोह में गुरुवार रात उस समय खलबली मच गई जब पुलिस ने रेप के आरोप में घिरे दूल्हे को जयमाल के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जयमाल की तैयारी के बीच दूल्हे के पकड़े जाने से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी के मुताबिक अंकित के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अंकित को तलाश रही थी। छानबीन में पता चला कि अंकित गुरुवार को शादी करने वाला है। इस सूचना पर समारोह स्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक अंकित ने आरोप लगाने वाली युवती के साथ मंदिर में शादी की थी। कुछ वक्त पहले आरोपी युवती को छोड़ कर चला गया था। जिसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
