प्रयागराज,19 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद की अंडरग्राउंड पत्नी शाइस्ता परवीन का हरियाणा कनेक्शन सामने आया है। इस बीच गुरुग्राम में अतीक के अलावा उसकी पत्नी और सालों के नाम पर बनी कंपनियों में अरबों रुपए के निवेश का पता चला है। ये कंपनियां गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं। सूूत्रों ने बताया कि अब पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश करने के लिए अशरफ के ससुराल और हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चला रही है। pic.twitter.com/la2LTS2bdi
