Site icon Asian News Service

भाजपा के झंडे के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 15 दिसंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पदाधिकारी नहीं होने के बावजूद वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाकर इसका दुरुपयोग करने के खिलाफ शाहजहांपुर पुलिस ने अभियान चलाया।

इसी क्रम में, शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में एक कार से भाजपा का झंडा उतरवाया और कार के मालिक को चेतावनी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात एक बजे वह कोतवाली क्षेत्र में जांच कर रहे थे तभी एक कार काफी तेजी से जाती हुई देखी जिसे पुलिस ने रुकवा लिया।

उन्होंने बताया कि कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और जब पुलिस ने कार के मालिक से पूछा कि क्या वह पार्टी के पदाधिकारी हैं तो उन्होंने इनकार किया।

अधिकारी ने बताया कि शासन के ऐसे निर्देश हैं कि अनधिकृत रूप से कोई भी पार्टी का झंडा ना लगाए।

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया, “जिले में अनधिकृत रूप से कई लोग भाजपा का झंडा वाहनों पर लगाकर घूम रहे हैं। इनमें कई ऐसे लोग भी होते हैं जो गलत कार्यों में लिप्त हैं और अपने बचाव के लिए पार्टी का झंडा लगा लेते हैं। इससे पार्टी की बदनामी होती है।”

Exit mobile version