मथुरा, 27 जून (ए)। यूपी के मथुरा में गोवर्धन के दो गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर 10 युवक-युवतियों को पकड़ा है। गेस्ट हाउस के संचालकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कब्जे में लिए हैं। एसएसपी का कहना है कि गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली सौंख अड्डा के पास दो गेस्ट हाउस में कुछ युवक-युवतियां रंगरेलिया मना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम को लेकर एक साथ दोनों गेस्ट हाउस में छापा मारा। पुलिस को एक गेस्ट हाउस से तीन युवक, तीन युवती तो दूसरे गेस्ट हाउस से दो युवक और दो युवती मिली है। पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो कोई भी उत्तर ठीक तरह से नहीं दे पाये हैं। इस दौरान पुलिस गेस्ट हाउसे के दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। फारेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य को इकट्ठा किया है। सब इंस्पेक्टर हरेंद्र ने एक गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर मशीन को कब्जे में लेकर दूसरे गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
इस मामले में रविवार गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो गेस्टाहाउस में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान 10 युवक-युवतियां रंग रेलिया मनाते हुए पकड़े गए हैं। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।