पुलिस ने कार से लगभग दो करोड़ रुपये बरामद किए

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 17 अक्टूबर (ए) राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से एक करोड़ 95 लाख 50 हजार की संदिग्ध नकदी बरामद की। पुलिस ने इसे जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा है।

थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद बीती रात नाकाबंदी के दौरान भांडारेज के पास हरियाणा नंबर की एक कार की जांच में डिक्की में रखे एक करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये मिले।उन्होंने बताया कि कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों से पूछताछ करने पर वे इस नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई और उनका दल तीनों से पूछताछ कर रहा है। कार में सवार लोग जयपुर की तरफ से आ रहे थे।

राज्य की दौसा सहित सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।