पुलिसकर्मी ने साथी अधिकारी की गोली मारकर हत्या की

झारखण्ड लोहरदगा
Spread the love

लोहरदगा: छह जून (ए) झारखंड के लोहरदगा जिले में बुधवार रात पुलिस के एक अधिकारी की उसके ही सहकर्मी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सिपाही अनंत सिंह मुंडा ने रात करीब नौ बजे मामूली बात पर हुए विवाद के बाद इंसास राइफल से सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी।पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने बताया कि घटना से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपी दो अन्य व्यक्तियों के साथ किराए के मकान में रहते थे. बताया जा रहा है कि ड्यूटी से वापस लौटने के बाद अनंत मुंडा ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया था और उसकी सर्विस राइफल उसी के साथ थी. जब उसके साथी पुलिसकर्मियों ने राइफल वापस लेने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया था. जब उस पर राइफल वापस देने का दबाव बनाया गया तो उसे गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में आकर एएसआई धर्मेंद्र पर गोली चला दी.