लखनऊ,23 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 57.45% लोगों ने वोट डाला। इस बार 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.13 करोड़ मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों के लिए बुधवार को मतदान समाप्त हो गया। इस बीच शाम बजे तक 57.45 फीसदी मतदान पूरा हो चुुुका है।
