Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र में एक तथा झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नंवबर को होगी मतगणना

Spread the love

नई दिल्ली,15 अक्टूबर (ए)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। झारखंड की 81 विधानसभा सीट के लिए मतदान दो चरणों में क्रमश: 13 और 20 नवंबर को होंगे और महाराष्ट्र की सभी 288-विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा दोनों राज्यों की मतगणना 23 नवंबर को होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी.कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की कुल संख्या 11.84 लाख है. कुमार ने कहा कि झारखंड में कुल 29,562 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे.

Exit mobile version