वाराणसी में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर फाड़े गये, लखनऊ पुलिस में निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज उत्तर प्रदेश वाराणसी June 19, 2023June 19, 2023Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ/वाराणसी 19 जून (ए) फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए, जबकि हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।.