नयी दिल्ली, 19 सितंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को व्हाट्सएप चैनल से जुड़ गए। आम जन से जुड़ने के क्रम में प्रधानमंत्री इस सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच से जुड़े हैं।.
मोदी ने काम करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होकर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन से एक तस्वीर है।” प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक भी साझा किया।मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में टेलीग्राम की तरह ही एक नया चैनल फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटी अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और आम यूजर्स उनसे सीधे जुड़ सकते हैं। व्हाट्सएप ने चैनल में डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) सुविधा को भी शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन की सुविधा भी मिलती है। अब पीएम मोदी से साथ कई अन्य सेलिब्रिटी और नेताओं ने भी अपना चैनल